रायपुर

इस साल एडमिशन पर रोक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने छत्तीसगढ़ के चार बीएड कॉलेजों समेत देश भर के 380 से अधिक की मान्यता रद्द कर दी है। यह फैसला नोटिस के बावजूद जवाब न देने और नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा का श्री कृष्णा कॉलेज राजनांदगांव के क्रांति दर्शन महाविद्यालय और श्रीराम शिक्षा महाविद्यालय और अंबिकापुर का श्री शिरडी साई शिक्षण संस्थान भी है। अब इस यूनिवर्सिटी में 2025-26 से किसी भी छात्र का क्च.श्वस्र में एडमिशन नहीं लिया जाएगा। और जो छात्र पहले से पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आगे की शिक्षा पूरी करने का मौका मिल सकता है।परिषद ने साफ किया है कि जो भी संस्थान तयशुदा शैक्षणिक मानकों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए की गई है।
एनसीटीई की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति के अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के सैकड़ो क्च.श्वस्र कॉलेज इस फैसले की चपेट में आए हैं। पीएआर यानी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट एनसीटीई द्वारा निर्धारित एक वार्षिक रिपोर्ट होती है जिसमें कॉलेज को अपनी शैक्षिक प्रशासनिक और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करनी होती है इसका मकसद संस्थाओं की गुणवत्ता और संचालन प्रक्रिया की निगरानी करना है जो संस्थान यह रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत नहीं करते उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान है।
छत्तीसगढ़ के चार बीएड