रायपुर

शादी का झांसा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप, क्लिनिक कर्मी पर लगे गंभीर आरोप
03-Jun-2025 7:16 PM
शादी का झांसा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप, क्लिनिक कर्मी पर लगे गंभीर आरोप

एक ही दिन में गुढिय़ारी में रेप के दो मामले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। एक साल पहले किशोरी के साथ रेप के मामले में गुढिय़ारी पुलिस ने मामले दर्ज किया है। अशोक नगर की 19 वर्षीय पीडि़ता ने मोहल्ले के दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया है। आरोपी डेनियल रामनगर स्थित क्लिनिक में काम करता है। जो युवती के साथ जबरदस्ती रेप कर उसका अश£ील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप किया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि डेनियल ने युवती को बहलाफुसलाकर धनेश के क्लीनिक के पीछे ले जाकर जबरदस्ती रेप कर उसका विडियो बना लिया। और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे कर ब्लैकमेल करता था।

पीडिता ने बताया कि वह अपने बुआ के घर गुढियारी में रहती है। उसका भाई एक केस में जेल में बंद है। इसकी रिहाई के लिए उसकी बुआ धनेश के यहां पैसा देने रामनगर में जाती थी। एक साल पहले भी उसकी बुआ ने पैसा देकर पीडि़ता को धनेश के क्लिनिक भेजा था। जहां पर क्लिनिक में डेनियल नाम का व्यक्ति था। जिसने पैसा को धनेश को देने के लिए क्लिनिक में अंदर ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। जिसका उसने वीडियो भी बनाया था। डेनियल ने इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।  डेनियल ने फिर अपने दोस्त  अनिल के साथ क्लिनिक में बुलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। डरी सहमी पीडिता ने बार-बार डेनियल और उसके साथियों के रेप और प्रतारणा से परेशान होकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर डेनियल, अनील के खिलाफ 376-1, 376-2 घ और 296, 506 का अपराध दर्ज किया है।

गुढिय़ारी पुलिस ने एक अन्य मामले में अजय सोनी के खिलाफ 64-1, 64-2 का अपराध दर्ज किया है। आरोपी ने तीन साल पहले 38 वर्षीय महिला को पूर्व में शादीशुदा होने की बात छुपाकर महिला को झांसे में लेकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। बाद में वह महिला से शादी करने से मुकर गया। महिला को इस बात की जानकारी होने पर इसकी रिपोर्ट शाम थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अजय कुमार सोनी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट