रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। मोवा स्थित श्रीबालाजी अस्पताल में काम के दौरान मजदूर के उपर ईट गिरने से मौत के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और अस्पताल प्रबंधन पर अपराध दर्ज किया। पंडरी थाना में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने जांच पड़ताल कर मौत का खुलासा किया है। जांच के दौरान यह पाया गया कि, दो साल पहले मोवा स्थित श्रीबालाजी अस्पताल में काम के दौरान मजदूर रघुनाथ के सिर पर र्इंट गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। इस घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल किया। जिसमें ठेकेदार को दोषी पाया गया। 21.10.2023 को कामता प्रसाद के कहने पर रघुनाग गणेश,राजेन्द्र,भरत ,श्रवण,पुन्नू बघेल,लब्बू एवं अन्य मजदूर के साथ श्री बालाजी अस्पताल दुबे कालोनी मोवा में एसी को ऊपर ले जाने का काम कर रहे थे। कामता साहू और अन्य मजदूर एसी को बांधकर चैन पुल्ली किये। उनके पास किसी प्रकार का सुरक्षा उपकरण व हेलमेंट नहीं पहने थे। एसी को उपर चढ़ाने के दौरान रघुनाथ के सिर ऊपर से ईंटा गिरने से वह नीचे गिर गया। गंभीर हालत में वहीं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल किया।
उधर मंदिर हसौद के ग्राम गोढ़ी पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में जाते महेंद्र कुमार यादव और मृतक नंद कुमार ढीमर को पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई की।