रायपुर

रोहित तोमर को गिरफ्तार करने पुलिस की दबिश
03-Jun-2025 7:14 PM
 रोहित तोमर को गिरफ्तार करने पुलिस की दबिश

रायपुर, 3 जून। कल रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ करने वाले रोहित तोमर को गिरफ्तार करने वीरेंद्र सिंह तोमर के घर  क्राइम ब्रांच पुलिस का छापा  मारा। पुलिस के दर्जनों जवान भाटागांव के साईं विला कॉलोनी पहुंचे । इनमें  महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रोहित तोमर ने कल रात  रेस्टोरेंट में मारपीट की थी । उसके खिलाफ महादेव घाट अवैध रूप से कब्जा करने और गन दिखाने के मामले भी  है। आरोपी रोहित तोमर घर में ही मौजूद है। पुलिस की इस कार्रवाई से साईं विला कॉलोनी में हडक़ंप है।


अन्य पोस्ट