रायपुर

जबलपुर रायपुर ट्रेन का टाइम टेबल जारी
02-Jun-2025 9:18 PM
  जबलपुर रायपुर ट्रेन का टाइम टेबल जारी

मदन महल से रायपुर का सफर 6.20 घंटे में पूरा करेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जून। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट में दी गई जानकारी के बाद पश्चिम रेलवे ने अपने  अधिकारी कर्मचारियों के आंतरिक सूचना जारी कर जबलपुर रायपुर ट्रेन का टाइम टेबल शेयर किया है। इसके मुताबिक यह ट्रेन जबलपुर ऐ लगे मदन महल स्टेशन से चलने की जानकारी है।

11701/02 नंबर की यह ट्रेन मदनमहल रायपुर मदनमहल प्रतिदिन इण्टरसिटी एक्सप्रेस होगी।

 11701 इण्टरसिटी  प्रतिदिन मदनमहल से प्रात: 6:10 को निकल दोपहर 13:30 को रायपुर पहुँचेंगी। वापसी में 11702 एक्सप्रेस रायपुर से दोपहर 14:45 को रवाना होकर रात 22:30 को मदनमहल पहुँचेंगी। इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित कुर्सी यान, 04 आरक्षित द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, 08 द्वितीय साधारण जनरल, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर कार कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।

चूँकि इस गाड़ी की विस्तृत समयसारणी अभी बननी है। केवल मदनमहल यही स्टेशन पश्चिम मध्य रेल क्षेत्र में पड़ता है, गाड़ी पमरे की ही है और इससे आगे कछपुरा जंक्शन से रायपुर जंक्शन तक यह गाड़ी दपुमरे क्षेत्र में चलेगी।  यह ट्रेन जुलाई से शुरू होने के संकेत हैं।


अन्य पोस्ट