रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। सूरजपुर के युवक ने अपने ही परिचित पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रायपुर निवासी ऋषि साहू ने सर्विस सेंटर में आई फोन रिपेयर कराने का झांसा देकर अनुज से 3 हजार रूपए ले लिए। अनुज साहू ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 316-1 का अपराध दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक वकील कालोनी सूरजपुर निवासी अनुज साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ऋ षि साहू द्वारा उसका आई फोन मोबाईल बनवाने के लिए रायपुर भेजने पर मोबाईल बनाने के एवज मे 3000 रूपये आंन लाईन प्राप्त कर फोन को किसी और को बेचकर धोखाधडी कर दी। अनुज साहू 26 साल वकील कालोनी सूरजपुर में रहता है। 24 मई को अनुज ने ऋषि को फोन कर दुबे ट्रेवल सूरजपुर से रायपुर जाने वाली बस मोबाइल बनवाने के लिए जिसको संतोषी नगर निवासी ऋ षि साहू ने पार्सल लिया। और बताया वह उसे आई फोन सविंस सेंटर में बनवाने देगा। इसके लिए उसने 3000 रूपए ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा। जिस पर अनुज ने मोबाइल बनवाने के एवज में 3 हजार रूपए ऑनलाइन भे दिए। फिर दूसरे दिन ऋषि ने फोन कर मोबाइल रिपोयर के लिए और पैसे मांगने लगा। इस पर अनुज ने ऋषि को फोन रिपेयर होने के बाद पैसा देने की बात कही फोन वापस मांगने के लिए ऋषि को बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। इस बीच ऋषि ने अनुज का फोन किसी और को बेच दिया। जानकारी होने पर अनुज ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने ऋषि साहू के खिलाफ 316-1 का अपराध दर्ज विवेचना मं लिया है।