रायपुर

युक्तियुक्तकरण से 10 हजार स्कूल बंद होंगे -बैज
02-Jun-2025 9:15 PM
युक्तियुक्तकरण से 10 हजार स्कूल बंद होंगे -बैज

कांग्रेस करेगी आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि कहा कि भाजपा सरकार 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने जा रही है , और 45 हजार से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त कर रही है।

 मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी। सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनावों में दावा किया था राज्य में 58000 शिक्षकों के पद खाली है। विधानसभा में घोषणा किया 35 हजार पद भरे जायेंगे, इस वर्ष बजट में भी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात की गयी है लेकिन भर्तियां नहीं करनी पड़े, इसलिये 45 हजार पद समाप्त किये जा रहे है। जब पद ही खाली नहीं रहेंगे तो भर्ती कहां से करेंगे। युक्तियुक्तकरण शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम है। 10 हजार स्कूलो के बंद होने से रसोईया, चौकीदार, भृत्य जैसे पद भी समाप्त होंगे हजारों लोगों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। कांग्रेस इसके खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ेगी अब सभी जिलों और ब्लाकों में आंदोलन चलायेंगे शीघ्र ही आंदोलन का कार्यक्रम, तिथि और स्वरूप की घोषणा होगी।

प्रदेश में खाद बीज का संकट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण सोसायटियों में अभी तक खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाया है। इस वर्ष डीएपी की 3 लाख मीट्रिक टन की जरूरत है, अभी सिर्फ 81 लाख मीट्रिक टन ही उपलब्ध है। मानसून की दस्तक हो चुकी है। अभी तक सोसायटियो में उर्वरक पहुंच जाने चाहिये, किसान चितिंत है। सरकार नहीं चाहता किसान पूरी फसल ले पाये इसी लिये खाद बीज नहीं उपलब्ध करवाया जा रहा, ताकि पैदावार कम हो और कम धान खरीदना पड़े। कांग्रेस सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपकर सोसायटियो में पर्याप्त मात्रा में खाद्य बीज उपलब्ध करवाने की मांग करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जल, जंगल, जमीन, खनिज संसाधनों को बचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 26 से 29 मई 2025 को किरंदुल से दंतेवाड़ा तक 40 कि.मी. की न्याय पदयात्रा दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट घेराव के साथ संपन्न हुई। जनता ने इस पदयात्रा को खूब आशीर्वाद दिया।

भाजपा सरकार की आने के बाद से छत्तीसगढ़ के संसाधनों को निजी हाथों में सौंपने का काम हुआ है अवैध खनन के कई मामले सामने आ रहें हैं और इस प्रकार से भविष्य में भी कई मामले होने की आशंका है इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने 4 दिन की पदयात्रा निकाली।


अन्य पोस्ट