रायपुर

वित्त विभाग में क्रमोन्नति, तबादले, पांच नए को परीविक्षावधि नियुक्ति
02-Jun-2025 9:15 PM
वित्त विभाग में क्रमोन्नति, तबादले, पांच नए को परीविक्षावधि नियुक्ति

रायपुर, 2 जून। वित्त विभाग ने राज्य वित्त लेखा सेवा के दो अधिकारियों को क्रमोन्नति, तीन के तबादलों के साथ पांच नए को परीविक्षावधि नियुक्ति दी गई है। वित्त विभाग के आदेश अनुसार क्रमोन्नत होने वालों में सतीश कुमार मनसागर उप संचालक राज्यपाल सचिवालय, नगेंद्र सिंह ठाकुर  उप संचालक राज्य निर्वाचन आयोग पदस्थ किए गए हैं।सहायक कोषालय अधिकारी  बीजापुर अर्चना भगत को उप कोषालय अधिकारी बलौदाबाजार, पुरन लाल ताती, लोकेश कुमार साहू दोनों ग्रेड 1 को एक दूसरे की जगह सुकमा दंतेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा मोनिका साहू बोरसी दुर्ग, शिशिर द्विवेदी मायापुर अंबिकापुर, सुमीत मनहरे पेंड्रीतराई धमधा, आलोक सिंह मरकाम मोहदा गरियाबंद , योगेश खरे भाटापारा डौंडीलोहारा को राज्य वित्त लेखा सेवा में कनिष्ठ वर्ग वेतनमान में नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट