रायपुर

रायपुर, 2 जून। उरला इलाके में सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान के गेट का ताला तोडक़र वहां से 3.50 लाख रूपए के नगदी जेवर को चोरी कर ले गए। एक अन्य मामले में कबीर नगर क्षेत्र में बीएसयूपी कालोनी के एक मकान से मोबाइल पर हो गया। पुलिस ने 331-4, 305 ए का अपराध दर्ज किया है। उरला पुलिस के मुताबिक जेठूराम सााहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गांधाी नगर बीरगांव में रहता है। 31 की रात को वो और उसका परिवार किसी काम से घर से बाहर थे। उसने घर से जाने से पहने वहां ताला लगाया था। जिसे 1 की रात में कोई अज्ञात चोर सूना मकान देख कर मकान का गेट खोलकर अंदर कमरे की आलमारी से नगदी ,जेवर और अन्य सामान कुल 3.50 लाख रूपए को चुरा ले गया।
उधर कबीर नगर क्षेत्र के बीएसयुपी कालोनी में आधी रात हडक़ंप मच गया। अज्ञात चोर घर के अंदर कूलर के उपर रखे मोबाइल को चोरी कर भाग रहा था। शोर सुन मोहल्लेवासियों ने चोर को पकड़ लिया। डायल 112 का फोन कर उसे पुलिस के हवाले किया है। घटना कल रात 2 बजे की है। जब रूपराम वर्मा अपने मकान में रात खाना खा कर सो रहा था। इस दौरान उसने अपना मोबाइल फोन कमरे में कूलर के उपर रखा हुआ था। और खिडक़ी खोलकर सो रहा था। इसी दरमियानी राम को कालोनी निवासी घासीराम नाम का व्यक्ति आधी रात घर में सबको सोता देख कमरे की खिडक़ी के पास रखे मोबाइल फोन को चुरा लिया। बालकानी पर चढक़रछत के रास्त भाग रहा था। जिसे रूपराम ने भनक लगने पर चोरी का पीछा किया और शोर की आवाज सुन मोहल्लेवासी भी वहां आ गए। तब चोर की घराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम घासीराम कालोनी का निवासी बताया। लोगों पे पुलिस बुलाकर चोर को हवाले कर किया। पुलिस ने घासीराम को गिरफ्तार किया है।