रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। यात्री की जेब काटने वाला आटो रिक्शा ड्राइवर ही निकला। वह भिलाई से आकर राजधानी में आटो चलाता है। सिविल लाइंस पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आटो को जब्त कर लिया है।
इसने शुक्रवार को फरफौद के किसान योधराम यादव की जेब से 39 हजार रुपए चुराए थे। योधराम अपने ट्रैक्टर के लिए टायर खरीदने यह रकम लेकर आया था। और तेलीबांधा जलाशय से माता गैरेज पंडरी की ओर आटो सीजी 04 टी 6783 में आते वक्त उसकी जेब कट गई। इसकी रिपोर्ट पर सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को दिन भर की पड़ताल के बाद आटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। म.नं. 303, कोहका हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना सुपेला, चौकी स्मृतिनगर निवासी मोह. आसिक अंसारी (29)ने योधराम को अपने बाजू सामने सीट में बिठाकर सुनियोजित तरीके से रकम चुराया।
तेलीबांधा से आक्सीजोन गार्डन पहुंचते ही आटो वाहन खराब होना बताकर धक्का देने के बहाने योधराम को उतारकर फरार हो गया था। पुलिस ने पड़ताल में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के साथ मुखबिर की मदद ली। पकडऩे पर उससे चुराए गए 39 हजार में से 25,000/- रूपये और आटो जब्त कर धारा 303(2) बीएनएस मामला किया।