रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। छत्तीसगढ़ में व्यायाम शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण शासकीय शालाओं के छात्रों को व्यायाम से वंचित होना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि शाला में व्यायाम शिक्षक न होने से प्रदेश के छात्र व्यायाम से वंचित हो रहे हैं। श्री झा ने तूता धरना स्थल एवं मरीन ड्राइव में व्यायाम शिक्षक के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए तत्काल रिक्त पदों पर इनकी भर्ती की मांग की है। आंदोलनकारियों का समर्थन आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, संगठन महासचिव जसबीर सिंह, अनुसूचित जाति विंग प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जांगड़े, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, महासचिव वदूद आलम, देवलाल नरेटी, नंदन कुमार सिंह, तेजेंद्र तोड़ेकर आदि ने समर्थन किया है तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से तत्काल व्यायाम शिक्षकों की मांगों पर चर्चा के माध्यम से निराकरण कर नियुक्ति के निर्देश जारी करने की मांग की है।