रायपुर

वीआईपी रोड में कैफे के बाहर हिस्ट्रीशीटर और बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर को पीटा, एफआईआर
02-Jun-2025 7:39 PM
वीआईपी रोड में कैफे के बाहर हिस्ट्रीशीटर और बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर को पीटा, एफआईआर

 हाइपर क्लब में भी गोलीकांड का आरोपी है रोहित तोमर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जून। वीआईपी रोड स्थित एक कैफे के बाहर एक युवक मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।  हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर दशमीत सिह पर सरेआम डंडों से हमला कर दिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए वारदात में दशमीत चावला गंभीर रूप से घायल हो गया है। रोहित तोमर हाइपर क्लब में भी गोलीकांड का आरोपी है। घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। घटना रविवार देर शाम की है। जब कैपिटल सड्डू निवासी  दशमीत चावला अपने कुछ साथियों के साथ वीआईपी रोड के एक कैफे में गया था। उसी समय रोहित तोमर अपने बाउंसरों के साथ वहां पहुंचा।  रोहित तोमर ने दशमीत को वहां देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर  डंडों से हमला कर दिया। कैफे के बाहर राहित के बाउंसरों ने दशमीत की जमकर पिटाई कर दी। पीडि़त को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक रोहित तोमर और दशमीत चावला के बीच पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। रोहित तोमर ने पहले भी कई बार दशमीत को धमकाया। इस बीच रविवार को विवाद मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।  रोहित तोमर और उसके साथी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दशमीश के बयान पर रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 और 3(5) का अपराध दर्ज किया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी  फुटेज खंगाल कर जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट