रायपुर

चिटफण्ड कम्पनी का 5 वर्षो से फरार डायरेक्टर गिरफ्तार
02-Jun-2025 7:38 PM
चिटफण्ड कम्पनी का 5 वर्षो से फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जून। दोगुना मुनाफे का लाखों  की धोखाधड़ी करने वाला चिटफण्ड कम्पनी का  फरार डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह राठौर को 5 वर्ष बाद मप्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह फ्यूचर गोल्ड इण्डिया बिल्ड लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर था।

 न्यू राजेन्द्र नगर  पुलिस  2019 में  धारा 420, 409, 34 भादवि., 3, 4 ईनामी चिटफण्ड धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम, धारा 10 छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत  अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी।

इस लालपुर के प्रोग्रेसिव पाईन्ट बिल्डिंग में स्थित फ्यूचर गोल्ड इण्डिया बिल्ड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र राठौर एवं अन्य द्वारा प्रार्थी जगतुराम निषाद निवासी ग्राम पठारीडीह उरला और अन्य ने  मामला दर्ज कराया था। कोर्ट ने भी स्थाई वारंट जारी किया था।इसमें उक्त चिटफण्ड कम्पनी में निवेश करने  विभिन्न लुभावन स्कीम बता कर राशि जमा करने पर 06 वर्ष में राशि दोगुना करने का प्रलोभन दिया  था। इन निवेशकों से धोखाधड़ी कर राशि लेकर कम्पनी के डायरेक्टर फरार हो गये थे। पुलिस को  पुष्पेन्द्र सिंह राठौर 48 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर डिग्री कालेज के पीछे पाली रोड श्योपुर कोतवाली में होने की जानकारी मिली। वहां भेजी गई टीम ने पुष्पेंद्र सिंह राठौर को  पकड़ लाई।


अन्य पोस्ट