रायपुर

समारोह में बच्चों का हुआ सम्मान
रायपुर, 2 जून। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया एक सो सत्तर बच्चों को सम्मानित किया गया कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के बच्चे जिनका परसेंटेज 80 प्रतिशत से ऊपर आया ऐसे मेघावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुनील सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा छात्रों का दसवीं के बाद टर्निंग पॉइंट है इसके बाद ही उसका नया भविष्य की शुरुआत होती है और उसका नया रास्ता तय होता है।
रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा सिंधी काउंसिल ने बच्चों को सम्मानित करके ऐतिहासिक कार्य किया है तीन मोटिवेशनल स्पीकर का भी उद्बोधन हुआ जवाहर सूर्यशेट्टी डॉ. आर श्रीधर अलकशेंद्र मोगरे साथ में दो प्रतिभा जो समाजसेवा के कार्य कर रहे है ऐसे व्यक्ति को सम्मानित किया गया। ममता शर्मा एवं राजीव मसंद इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर पार्षद गण अमर गिदवानी सचिन मेघानी बद्री प्रसाद गुप्ता सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ सुनील कुकरेजा अनिल ज्योतसिंघानी धनेश मटलानी चंदर देवानी रितेश वाधवा जतिन नचरानी तेजकुमार बजाज सूर्यांश जेठानी महेश खिलनानी चंदन जैसिंघ नरेश पंजवानी सुशील दरिरा कुणाल मथनी जीतू लोहाना बलराम मंदानी मनीष थारानी उपस्थित थे।