रायपुर

आमानाका बाइपास रोड पर हेरोइन के साथ दो तस्कर पकड़ाए
01-Jun-2025 6:45 PM
आमानाका बाइपास रोड पर हेरोइन के साथ दो तस्कर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। आमानाका इलाके के नया बाइपास रोड पर पुलिस ने  हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो तस्करों को पकड़ा।  इनसे कुल 14.9 ग्राम जप्त किया गया। इसकी कीमत  लगभग 1.49 लाख रूपए  बताई गई है। शुक्रवार रात आमानाका पुलिस ने  मुखबीर की  सूचना पर नया बाइपास रोड पंजाबी ढाबा के सामने आल्टो कार की घेरा।

इसमें सवार दो व्यक्तियों  को पकड़ पूछताछ में अपना नाम सिलवेस्टर रोजेश  34 वर्ष निवासी 24,25अटल आवास डूमरतालाब, आमानाका  एवं विजय सिन्हा  39 एमआईजी 27 वीर सावरकर नगर हीरापुर  बताया।  उनकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब में एवं कार सीजी 04 एमवाई 8147 में  ड्राइवर सीट के ऊपर सन वाइजर में छुपाकर रखे प्लास्टिक की पन्नी पुडिय़ा में  हेरोइन रखे थे।

  दोनों को धारा 21 बी नारकोटिक एक्ट में गिरफ्तार कर  जप्त किया गया


अन्य पोस्ट