रायपुर

बीएड डीएड शिक्षक संघ का तूता में धरना
01-Jun-2025 6:44 PM
बीएड डीएड शिक्षक संघ का तूता में धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। बीएड डीएड शिक्षक संघ रविवार को तुता धरना स्थल में धरनारत हैं। यह अनिश्चित कालीन आन्दोलन है। संघ के प्रांतीय प्रवक्ता संजय खांडे ने बताया कि युक्तियुक्तकरण से 10463 सरकारी स्कूल को मर्ज कर 45000 से अधिक शिक्षक के पद को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे। संघ 57000 पदो में शिक्षक भर्ती की मांग कर रहा है।


अन्य पोस्ट