रायपुर

आटो रिक्शा में जेबकतरे फिर सक्रिय, किसान की जेब से 39 हजार पार
01-Jun-2025 6:34 PM
आटो रिक्शा में जेबकतरे फिर सक्रिय, किसान की जेब से 39 हजार पार

ड्राइवरों की इनसे मिलीभगत

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। सह यात्री बनकर आटो सवारों की जेब काटने वाले जेबकतरे फिर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को ऐसे ही एक यात्री की जेब से 39500 रूपए पार कर दिए।

ऐसे जेबकतरों के मददगार आटो रिक्शा चालक ही होते हैं। जो इन्हें आटो में बिठाकर मौका मिलने पर वारदात करते हैं। जेबकतरे और ड्राइवर एक दूसरे पर मिरर (आइने) से नजर रख वारदात के बाद यात्री को बीच रास्ते में उतार कर आटो समेत फरार हो जाते हैं। कभी यात्री को ड्राइवर अपने बाजू और साथी जेबकतरे को पीछे पैसेंजर सीट पर बिठाते हैं। ऐसे जेबकतर आम तौर पर रेलवे स्टेशन से चलने वाले आटो में सक्रिय हैं। जो देवेन्द्र नगर चौक पहुंचने से पहले वारदात कर जाते हैं। और चौक पहुंचते ही यात्री को उतार देते हैं।

शुक्रवार को दोपहर इधर आक्सीजोन गार्डन के पास जेबकतरे ने 39हजार से अधिक पार कर दिए। ग्राम फरफौत  पटेवा जिला महासमुंद निवासी किसान योधराम यादव (42) 30मई को अपने ट्रेक्टर का टायर लेने आया था। जेब में 39,500/- रूपये नगदी रखा था। घडी चौक से आटो  सीजी04 टी 6783 में  बैठकर माता गैरेज पंडरी की ओर  जा रहा था  कि दोपहर करीबन 01.15 बजे लगभग आटो वाला मुझे सामने सीट में बिठाकर लेकर जा रहा था। एक व्यक्त?ि पीछे भी बैठा हुआ था। जो आटो चालक से बात करते हुए जा रहा था ।

कुछ समय बाद आटो खराब हो गई है कहकर आक्सीजोन गार्डन के पास आटो को बंद किया और मुझसे कुछ दूर तक आटो  को धक्का लगवाया। बाद मे चालू नहीं होने पर  वहीं पर उतार दिया। और कहा कि  दूसरा आटो मिल जायेगा।  जब योधराम उतरकर दूसरे आटो में बैठ रहा था।  उसी समय  आटो  सीजी04 टी 6783 का चालक आटो को तुरंत चालू करके वहां से भाग गया। इस पर शक होने पर जब अपना जेब चेक किया तो  39,500/-  नगदी  नहीं थी। योधराम भागकर  आटो के पीछे गया लेकिन वह भाग निकला।

उसने  घर लौट कर दोस्त कुंदन साहू एवं लिलेश साहू को बताया। इस पर आज सभी  ने कल थाने आकर रिर्पोर्ट दर्ज कराया।  इस रिपोर्ट पर सिविल लाइंस पुलिस ने 303-5 दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आटो रिक्शा और ड्राइवर की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट