रायपुर

ठाकरे विवि में रात छात्रों की अश्लील हरकतों से त्रस्त छात्राओं का बवाल
01-Jun-2025 6:32 PM
 ठाकरे विवि में रात छात्रों की अश्लील हरकतों से त्रस्त छात्राओं का बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कल देर रात छात्रों की अश्लील हरकतों से त्रस्त छात्राओं ने जमकर व बवाल मचाया। इसके बावजूद दुसरे दिन भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मिली जानकारी के अनुसार विवि में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है।शनिवार रात कुछ छात्राएं हास्टल की बालकनी में बैठकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान सामने स्थित ब्वाय हास्टल के कुछ छात्र  वहां से कुछ छात्राओं के नाम लेकर गंदे कमेंट्स के साथ अश्लील हरकतें इशारे करते रहे। लड़कियों ने विरोध किया तो युवक गाली-गलौच करने लगे। इससे परेशान छात्राओं ने विवि के कुलसचिव को काल किया जो नो रिप्लाई रहा। और रात गल्र्स हॉस्टल की केयर टेकर परिसर में नहीं थी। वह दिन में आकर लौट जाती है। इस घटना की शिकायत के बाद भी वह फौरन न आकर रविवार को पहुंची। डीडी नगर पुलिस से संपर्क किया तो थाना स्टाफ ने कहा कि यह उनके हस्तक्षेप का मामला नहीं है। छात्रों की अश्लील हरकतों का यह मामला दूसरी बार हुआ है। पिछली बार होने पर दोनों पक्षों ने चर्चा कर सुलझा लिया था। तब छात्रों ने दोबारा न होने का भरोसा दिलाया था। लेकिन छात्र पुन: दुव्र्यवहार पर उतर आए हैं।

बता दें कि छात्रों को प्रभारी  कुलपति के रूप में पदस्थ संभाग आयुक्त कमिश्नर जैसे वरिष्ठ आईएएस अफसर का भी खौफ नहीं रह गया है। वैसे  वे अप्रैल में पदभार ग्रहण करने के बाद से विवि, हास्टल की व्यवस्था, अव्यवस्था का जायजा अब तक  नहीं लिया है।


अन्य पोस्ट