रायपुर

फर्जी डीडी से बैंक को करोड़ों ठगी करने वाले गिरफ्तार, दो वर्ष से फरार थे
31-May-2025 7:30 PM
फर्जी डीडी से बैंक को करोड़ों ठगी करने वाले गिरफ्तार, दो वर्ष से फरार थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 मई। फर्जी डी.डी. बनाकर बैंक के साथ करोड़ों रूपये की ठगी कर दो साल से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

सोलस हाईटस अमलीडीह निवासी मुन्ना सिंह ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था । वह  इंडसइंड बैंक शाखा एम.जी. रोड रायपुर में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। मुन्ना की शाखा में आकाश नाई का श्री श्याम ट्रेडिंग के नाम से करेंट एकाउंट है।  27 फरवरी 23 को आकाश नाई प्रार्थी के बैंक आया उससे पूर्व दो व्यक्ति आये थे जिन्होने आकाश नाई को एक डिमांड ड्राफ्ट दिया जिस डिमांड ड्राफ्ट को भरकर आकाश नाई ने जमा किया जिसमें राशि 4,95,00,000 रूपये थी, जिसे चेक करने पर उक्त डी.डी. बंजारा हिल्स हैदराबाद की शाखा से बनी होना पाया। जिसे आर.आर. एनर्जीस प्रा.लि. के मालिक फनेन्द्र कुमार की ओर से एकांउटेंट के.एन.एस. कुमार के द्वारा  24 फरवरी 23 को चेक के माध्यम से 4,95,00,000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाया गया था। उक्त डिमांड ड्राफ्ट श्री श्याम ट्रेडिंग के नाम से बना होना पाये जाने पर और अधिक स्पष्ट करने के लिये शाम 7 बजे उक्त डिमांड ड्राफ्ट को राशि को श्री श्याम ट्रेडिंग के खाते में जमा किया गया था। दिनांक 28 फरवरी 23 को बंजारा हिल्स की इंडसइंड बैंक ब्रांच से प्रार्थी की ब्रांच को फोन आया कि जो डिमांड ड्राफ्ट श्री श्याम ट्रेडिंग के नाम से बना है उसको बनाने वाले के.एन.एस. कुमार उक्त डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराने आये है। तब प्रार्थी द्वारा बंजारा हिल्स की ब्रांच को बताया गया कि उक्त डिमांड ड्राफ्ट हमारे यहां जमा है उसका भुगतान श्री श्याम ट्रेडिंग को कर दिया गया है। जिसके पश्चात् बंजारा हिल्स की ब्रांच के द्वारा बताया गया कि जो डिमांड ड्राफ्ट के.एन.एस. कुमार के द्वारा बनाया गया था वह उनके पास है और वह असली डिमांड ड्राफ्ट है, जो वह कैंसिल कराना चाह रहे है। जिसके बाद प्रार्थी ने यह पाया कि उसकी ब्रांच में जो डिमांड ड्राफ्ट श्री श्याम ट्रेडिंग के प्रोपराईटर आकाश नाई के द्वारा जमा किया गया है वह नकली है जिसके पश्चात् प्रार्थी ने श्री श्याम ट्रेडिंग के खाता धारक आकाश नाई के खाते की जांच की जिसमें से 29,57,000 रूपये की राशि को अलग - अलग व्यक्तियों को भुगतान किया गया है व एटीएम से निकाल लिया जाना पाया गया जिसके बाद प्रार्थी ने आकाश नाई के खाते की शेष राशि 4,65,00,000 रूपये को डेबिट फ्रीज कर दिया।

इस प्रकार आकाश नाई व उसके साथियों के द्वारा योजना बनाकर नकली डिमांड ड्राफ्ट 4,95,00,000 रूपये की राशि का अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिये तैयार कर बैंक में लगाया गया एवं 29,57,000 रूपये की राशि निकालकर बैंक के साथ धोखाधडी किया जाना पाया गया था। जिस पर आकाश नाई एवं उसके साथियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 49/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध पड़ताल कर रही थी।

इसी दौरान थाना मौदहापारा पुुलिस टीम के सदस्यों को प्रकरण में आरोपी अकाश नाई एवं कमल किशोर केशरवानी के रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानाकरी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उनकी पतासाजी करते हुए पक?ा गया। पूछताछ में आरोपी आकाश नाई एवं कमल किशोर केशरवानी ने अपने अन्य सार्थियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।


अन्य पोस्ट