रायपुर

विधायक कालोनी, विरोध में ग्रामीण
31-May-2025 7:29 PM
विधायक कालोनी, विरोध में ग्रामीण

रायपुर, 31 मई। राजधानी से लगे ग्राम सम्मानपुर (नकटी) के ग्रामीण शनिवार सुबह विधायकों कालोनी के विरोध में प्रदर्शन किया। बताया गया है कि यहां के चारागाह की जमीन को विधायक आवास के लिए आबंटित किया गया है।जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवासों  की बस्ती तोडऩे का आदेश  फरमान जारी किया हैं। जहां  40 सालों से ग्रामीण  रह रहे हैं ।


अन्य पोस्ट