रायपुर

आयकर-सोनी को सीजी का प्रभार, अपर्णा यूपी भेजी गई
31-May-2025 6:53 PM
आयकर-सोनी को सीजी का प्रभार, अपर्णा यूपी भेजी गई

रायपुर, 31 मई। वित्त मंत्रालय ने आधा दर्जन प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और मुख्य आयुक्तों को नई नियुक्ति के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इनमें मप्र के प्रधान मुख्य आयुक्त नवरत्न सोनी को अपर्णा करने की जगह सीसीआईटी का प्रभार दिया है। अपर्णा को यूपी वेस्ट, उत्तराखंड और कानपुर रीजन का प्रधान मुख्य आयुक्त नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट