रायपुर

विश्व स्तरीय बनने जा रहे स्टेशन में पहली बारिश
31-May-2025 6:52 PM
विश्व स्तरीय बनने जा रहे स्टेशन में पहली बारिश

रायपुर, 31 मई। यह राजधानी के रेलवे स्टेशन की शनिवार सुबह की तस्वीर और वीडियो है। जो अगले एक डेढ़  साल  में विश्व स्तरीय बनाने का दावा किया जा रहा है। उससे पहले यहां गर्मियों के दिन सुरज और बारिश में इंद्र देव प्लेटफार्म पर उतर आते हैं। यह राजधानी ही नहीं रेल मंडल मुख्यालय का हेडचर्टर स्टेशन भी है जहां डीआरएम से लेकर कंस्ट्रक्शन विंग के चीफ इंजीनियर तक पदस्थ हैं। सुबह करीब 8.30 बजे हुई मूसलाधार बारिश ने मुख्यालय के स्टेशन में निर्माण और मेंटेनेंस की पोल खोल रही है । यह तस्वीर प्लेटफार्म नंबर एक की है। बताया गया है कि हाल ही में शेड का मरम्मत भी करायी गयी थी।इतनी मोटी धार से बारिश का पानी पौन घंटे से अधिक समय तक गिरता रहा। यात्री इधर उधर भागते रहे ?।


अन्य पोस्ट