रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मई। कल रात टिकरापारा इलाके में मीडिया कर्मी के घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के सामने खड़ी ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर ले गया। टकेश्वर गोस्वामी ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई है। कल रात टकेश्वर शाम-रात को घर आकर अपनी ई-रिक्शा को चार्जिंग पोर्ट पर लगाकर ध के अंदर चला गया। और रात खाना खा कर घर के सभी सदस्य सो गए थे। इस दौरान रात में कोई अज्ञात चोर घर के सामने खड़ी ई- रिक् शा में लगे दो बैटरी का तार काटकर चुरा ले गया।
इससे पहले पीडि़त जब सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो मौजूद सिपाही ने नाइट गश्त की वजह सभी के आराम करने और 11 बजे आने कहकर रवाना कर दिया। और जब दोबारा पहुंचे तो पहले तो उसे तीन टेबल में घुमाया गया। ड्यूटी अफसर नहीं थे। उसके बाद दो पत्तीधारी एक सिपाही ने पीड़ित को ही सावधानी बरतने की सीख दे डाली। उसने कहा अपने सामान की सुरक्षा स्वयं को सतर्क रहना चाहिए। ई रिक्शा को घर में रखना चाहिए था न। और आवेदन लेकर बिना एफआईआर के रवाना कर दिया। इससे पहले भी इस गली में एक अन्य ई-रिक्शा के चार बैटरी, टायर चोरी हो चुके हैं। चोर रिक्शा पत्थरों में टिकाकर टायर ले भागे थे।