रायपुर

एक बैंक की वजह से रोज जाम लगता है
30-May-2025 6:13 PM
एक बैंक की वजह से रोज जाम लगता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 मई। यह तस्वीर पंडरी रोड की है। जहां निजी बैंक एक्सिस बैंक की चेस्ट शाखा (कोषागार) है। यहां रोज सुबह कैश वैन के इसी तरह रोड पर घंटों पार्क किए जाते हैं। इससे आफिस आने जाने वालों को इसी तरह से 15-20 मिनट तक जाम का सामना करना पड़ता है।इस ब्रांच से सौ मीटर की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस थाना है। न पुलिस कोई कार्रवाई करती न बैंक प्रबंधन को पुलिस का खौफ रहता है। सरेराह कैश वैन की पार्किंग से किसी भी दिन कोई बड़ी वारदात का अंदेशा बना हुआ है।

 


अन्य पोस्ट