रायपुर

गुजरात के कारोबारी का गेस्ट हाउस से सामान चोरी
30-May-2025 6:05 PM
गुजरात के कारोबारी का गेस्ट हाउस से सामान चोरी

रायपुर, 30 मई। गुजरात के कारोबारी का राजधानी के एक गेस्ट हाउस में सामान चोरी हो गया। अज्ञात चोर रात में कमरे की खिडक़ी खोलकर वहां से लेपटॉप, मोबाइल,पर्स में रखा नगदी चोरी कर लिया।

दिनकर कुमार राव मेहरा अमानक खाद का कारोबारी है। गुजरात से खाद खरीदने रायपुर आया था। इंडियन फास्फेटिक बायोटेक कंपनी में अमानक खाद खरीदने 23 मई को रायपुर आया और गंज इलाके के सत्कार गली के पीछे श्री गोविंद गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 303 मे रूका हुआ था। 26 मई की रात में वह खाना खा कर सो रहा था। इस बीच रात 3 से 4 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर रूम के खिडक़ी को खोलकर अंदर प्रवेश कर लैपटाप, मोबाईल एवं पर्स  जिसमे नगद 2000/- रूपये रखा था ,एक डायमंड रिंग , इंडियन फास्फेटिक बायोटेक कंपनी कंपनी का लेटर सील पैड को चुरा ले गया। इसकी जानकारी गेस्ट हाउस संचालक को देने के बाद पुलिस में रिपोट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट