रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मई। आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को पत्र लिखकर कोरोना के नए वेरियंट से निपटने आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसके मुताबिक जिले में सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण वाले मरीजों का ओपीडी में आने वाले व आईपीडी में भर्ती सभी मरीजों के उपचार एवं प्रबंधन संबंधी व्यवस्था की जाए। चिकित्सालयों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मास्क का उपयोग भी अनिवार्य रुप
से करें।
सुरक्षा उपकरण मास्क एवं पीपीई किट उपचार की आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध हो। यदि मरीज उपचार से स्वस्थ नहीं हो रहे हो अथवा उन्हे को-मार्बिडीटी हो तो चिकित्सक की सलाह पर कोविड-19 जांच कराई जाए।
सभी मास्क पहने 2-गज की दूरी अपनाएं, साबुन से हाथ धोए। पॉजिटिव आने पर सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट के लिए एम्स भेंजे। पॉजिटिव प्रकरणों की पोर्टल में अनिवार्य रूप रिपोर्टिंग करते हुए दैनिक प्रतिवेदन राज्य सर्विलेंस इकाई को भेंजे। जिलों में स्थापित पीएसए प्लांट को कियाशील करें।