रायपुर

चोरी से बचने रात दुकान का ताला बदला उसी रात 27 लाख पार, चोर गिरफ्तार
शिक्षक के घर घुसपैठ, दो महिलाएं घर घुसी मोबाइल-पर्स पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मई। रायपुर, 29 मई। डुमरतराई इलाके में कारोबारी के दुकान में चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कारोबारी का ड्राइवर ने की थी चोरी। आरोपी के कब्जे से 29 लाख रुपए बरामद किया गया। जांजगीर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस को को सौपा। कारोबारी ने 27 लाख रूपए की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था।
संजय ने बताया कि वह श्याम नगर में रहता है। डुमरतराई में उसका संजय एजंसी के नाम से औषधी वाटिका डुमरतराई में दुकान है। रोज की तरह संजय रात 8.30 बजे दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया था। जो रात 10.30 बजे घर के मेन गेट में ताला लगाने आया, तो देखा कि घर के बोर्ड में रखी कार की चाबी और कार के अंदर रखे दुकान की चाबी नहीं था। तब संजय ने दुकान की दुसरी चाबी लेकर मार्केट से 12 नग नया ताला खरीदा और रात 11.00 बजे डुमरतराई औषधी वाटिका पहुचकर दुकान में लगे पुराने ताले को बदल कर नया ताला लगाकर घर आ गया। जो दूसरे दिन दुकान गया। और ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उसके केबिन का दरवाजा खुला हुआ था। दराज में रखे नगदी 1500000 और गुरूमुख दास आहुजा के केबिन मेेंं रखे 1200000कुल 27 लाख नहीं थे। संजय ने चोरी के संदेह में थाना जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज कराया है। उधर गंज इलाके में शिक्षक के घर दिन दहाड़े चोरी हो गई। किसी अज्ञात महिला ने घर में प्रवेश कर कमरे से मोबाइल, नगदी, चांदी के जेवर ले गए।
मेहुल दामा ने इसकी रिपोर्ट $गंज में दर्ज कराई कि वहजनता क्वार्टर देवेन्द्र नगर में रहता है। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कबीर नगर में शिक्षक है। 27 की दोपहर करीब 1.45 बजे उसके घर में चोरी हो गई। पड़ोस की महिला ने फोन कर बताया कि घर में दो महिलाएं घुसी थी। और वहां से सामान लेकर निकली है। मेहुल ने कमरे जाकर देखा तो वहां रखा उसका मोबाइल पर्श जिसमें पैसे और एटीएम कार्ड रखे थे नहीं था। कोई अज्ञात चोर दोपहर लगभग 1.45 बजे खुले दरवाजा से घर में घुस कर मोबाइल,पर्स चोरी कर ले गई।