रायपुर

रायपुर, 29 मई। राजेंद्र नगर इलाके की एक युवती के साथ रेप हो गया। प्रवीण मिश्रा 29 ने शादी का झांसा देकर रेप की घ्रटना का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 का अपराध दर्ज किया है। पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चार साल पहले प्रवीण मिश्रा से उसकी मुलाकात हुई थी। जानपहचान होने के कारण दोनों के बीच बातचीत हुआ करता था। इस बीच प्रवीण पीडिता को पसंद करने लगा। और उसने पीडि़ता के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर पीडि़ता उसके झांसे में आ गई। प्रवीण मिश्रा ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ रेप करता रहा। चार साल बीत जाने के बाद जब युवती ने प्रवीण को शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया। जिसके बाद युवती से दूरियां बनाने लगा। युवती के फोन करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर पीडिता ने प्रवीण मिश्रा में खिलाफ थाना जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 69 का अपराध दर्ज किया है।
उधर राजधानी के अलग-अलग जगहों से एक ही दिन में तीन नाबालिगों का अपहरण हो गया। कोतवाली,खमतराई और आरंग से लड़कियां गयाब हुई है। ये तीनों 15,16 साल, 17 और की है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम निषदा में रहता है। और मजदूरी का काम करता है। 27 की दोपहर को उसकी 16 साल की लडक़ी काम काम से घर गई। उसके बाद वह गांव के पास तालाब में नहाने गई थी। जो शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने लडक़ी के घर नहीं आने पर गांव और आसपास के लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।