रायपुर
31 से बेमुद्दत हड़ताल करेंगे शिक्षक
29-May-2025 7:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 मई। युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। सचिव सिद्धार्थ परदेसी से शिक्षाक साझा मंच के नेताओं हुई वार्ता के फेल होने के बाद ये फैसला लिया है। 31 मई से शिक्षक संभागवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे साझा मंच के प्रांतीय संचालक ने बताया कि संभागवार अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी है। जिसके तहत सबसे पहले रायपुर संभाग में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा, उसके बाद दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और फिर सरगुजा में अनिश्चतकालीन हड़ताल किया जायेगा। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक मांग कर रहे हैं कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, और किसी भी शिक्षक को जबरन स्थानांतरित या पद से मुक्त न किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे