रायपुर

रायपुर, 28 मई। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दीपक यादव नाम के लडक़े ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसके साथ रेप किया। फिर शादी करने से मुकर गया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 376(2)एन का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी से तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। परिचय का होने के कारण दोनों में आपस में बातचीत करते थे। इस दौरान दीपक युवती को पसंद करने लगा। और पीडिता को शादी करने की बात कर उसे अपने साथ ले जाकर उसके साथ रेप करता रहा। तीन साल बीत जाने के बाद जब पीडिता ने शादी का दबाव बनाने लगी तो दीपक यादव शादी करने से मुकर गया। और युवती के साथ बात करना बंद कर दिया। युवती के बार-बार फोन करने पर भी उसके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। तब युवती ने इस बात की शिकायत खरोरा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर दीपक के खिलाफ 376(2)एन का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।