रायपुर

कवासी,जी नागेश ने ठाणे में किया निवेश, कारोबारी के यहां भी दबिश
21-May-2025 10:31 PM
कवासी,जी नागेश ने ठाणे में किया निवेश, कारोबारी के यहां भी दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले में झारखंड के बाद महाराष्ट्र से भी लिंक जुड़े की खबरें हैं। इस मामले की जांच कर रही ईओडब्लू की एक  टीम के  मुंबई के थाणे में एक कारोबारी के ठिकाने पर भी दबिश दी है। यह दबिश आज दी गई या शनिवार को इसकी पुष्टि शेष है। कुछ सूत्र इसे आज की कार्रवाई के साथ दबिश बता रहे हैं ।

इस  कारोबारी ने हरीश लखमा और जी नागेश्वर के साथ इन्वेस्टमेंट करने की जानकारी मिली है। ईओडब्लू मंगलवार को दुर्ग भिलाई, धमतरी महासमुन्द के 28 ठिकानों में जांच कर रही है।

इससे पहले 21 सौ करोड़ के आबकारी घोटाले की जांच के तहत मंगलवार को एसीबी और ईओडब्ल्यू ने प्रदेशभर के कारोबारी,डॉक्टर सप्लायरों के 39 परिसरों पर छापेमारी की। एजेंसी ने दिन भर की कार्रवाई के बाद एक बयान में बताया कि  ब्यूरो की अलग अलग  टीमों ने इन   परिसरों से करीब 90 लाख रुपये की नगदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, सोना-चांदी और अचल संपत्तियों से जुड़े निवेश के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। इससे पहले शनिवार को भी ब्यूरो ने छापेमारी मैं 19 लाख बरामद किए थे।

 ब्यूरो ने पिछले वर्ष  दर्ज प्रकरण 04/2024 के तहत की गई। यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (धारा 7 और 12) तथा भारतीय दंड संहिता की धाराएं 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत दर्ज किया गया था ।

ब्यूरो ने अपनी जांच में पाया कि मामले के मुख्य आरोपियों ने अपराध से अर्जित अवैध रकम का निवेश अलग-अलग लोगों के माध्यम से संपत्तियों और व्यवसायों में किया।


अन्य पोस्ट