रायपुर

कल से बढ़ेगी बारिश की हलचल
19-May-2025 10:57 PM
कल से बढ़ेगी बारिश की हलचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मई। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्व मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीप और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप के शेष हिस्से, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग में अगले एक दो दिनों में सक्रिय होने की संभावना है।  पश्चिमी विक्षोभ 61 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में मध्य क्षोभमंडल में स्थित है ।

एक द्रोणिका मध्य पंजाब से उत्तर बांग्लादेश तक  0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है ।

प्रदेश में आज शाम रात 24 जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

वहीं कल 20 मई से वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की सम्भावना है। इससे पहले रविवार रात  भी प्रदेश के 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इनमें सर्वाधिक 13.3 मिमी कांकेर और गरियाबंद में 12.2 मिमी  हुई।

नौतपा 25 से

इस बीच 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही  नौतपा की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिष के अनुसार नौतपा के नौ दिन सूर्य देव आग उगलते हैं। रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य देव पृथ्वी के सबसे करीब आ जाते हैं। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं, इसी वजह से धरती का तापमान अचानक बढ़ जाता है। पंचांग के अनुसार 25 मई को दिन में 2.07 बजे सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। नौतपा दो जून को समाप्त होगा। नौतपा के समय उमस भरी गर्मी का समाना करना पड़ता है। इसके बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसी मान्यता है कि नौतपा में जितनी गर्मी अधिक पड़ती है उस वर्ष बरसात भी उतनी अच्छी होती है।वैसे पिछले कुछ वर्षों में नैतपे के समय छत्तीसगढ़ में बारिश होती रही है। इस बार भी वैसा ही पूर्वानुमान है।


अन्य पोस्ट