रायपुर
रामनवमी पर विशेष श्रृंगार, और विवाह उत्सव भी
06-Apr-2025 7:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के समापन रामनवमी राजधानी के मठ मंदिरों में कई विशेष आयोजनों के साथ मना। इस मौके पर जैतुसाव मठ में श्रीराम, माता सीता, और लक्ष्मण की मूर्तियों का विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं गुढिय़ारी स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्री राम सीता का कल्याण (विवाह) उत्सव मनाया गया। उधर रावाभाठा स्थित शकराचार्य आश्रम में विशाल हिन्दू समागम का आयोजन किया गया। इसमें शंकराचार्य स्वामी निश्चिलानंद सरस्वती भी शामिल हुए। पुरानी बस्ती मैथिल पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रामनवमी पर्व सउल्लासल् मनाया गया। मंदिर के व्यवस्थापक विजय झा ने बताया कि वर्ष में दो बार नवरात्रि के बाद महामाया माता का शस्त्र श्रृंगार नवमी में होता है वह शस्त्र श्रृंगार आज किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे