रायपुर

ट्रांसमिशन कं के 72 कर्मचारियों को पदोन्नत
06-Apr-2025 7:53 PM
 ट्रांसमिशन कं के 72 कर्मचारियों  को पदोन्नत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के 72 कर्मचारियों के पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं।  मुख्य अभियंता मानव संसाधन श्री  आ. म.परिमल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार परीक्षण सहायक श्रेणी 2 से परीक्षण सहायक श्रेणी 1 के पद पर 48 कर्मचारियों की , लाइन सहायक श्रेणी 2 से लाइन सहायक श्रेणी 1 के पद पर 22, कार्यालय सहायक 3 से कार्यालय सहायक 2 के पद पर 1 तथा चपरासी से दफ्तररी के पद पर 1 कर्मचारी की पदोन्नति की गई है। सभी पदोन्नत कर्मचारियों को निर्देश स्रद्ब4द्ग गए हैं कि वे 7 कार्य दिवस में पदोन्नति के पदो और स्थानो पर कार्य भार ग्रहण कर लें।

 


अन्य पोस्ट