रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल। भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल ने ठाकरे परिसर, शहर जिला कार्यालय में संगठन महामंत्री पवन साय ने शहर जिला कार्यालय में पार्टी ध्वज फहराया। एकात्म परिसर में इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,विधायक राजेश मूणत, मोती साहू संपत अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर , निगम मंडल के अध्यक्षों में अनुराग सिंह देव, राजीव अग्रवाल , डॉक्टर सलीम राज,प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके साथ ही सप्ताह भर के कार्यक्रमों की भी शुरूआत हुई। आज और कल कार्यकर्ता गांव-गांव में ध्वज फहराकर सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।
8 और 9 अप्रैल को बीजेपी द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
बीजेपी का 10, 11 और 12 अप्रैल को बीजेपी गांव चलो अभियान चलाएगी। पार्टी नेता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क करेंगे। लोगों को पार्टी की रीति, नीति और सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। वहीं अपना इतिहास भी लोगों को बताएंगे।
13 और 14 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। अंबेडकर की जयंती पर एक विशेष गोष्ठी हर बूथ पर आयोजित करेगी ।
रामभाऊ प्रबोधनी की तर्ज पर ठाकरे परिसर में प्रशिक्षण परिसर बनेगा
सीएम विष्णु देव साय और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने ठाकरे परिसर में प्रशिक्षण सह आवासीय परिसर का भूमि पूजन किया। मुंबई के रामभाऊ प्रबोधनी भवन की तर्ज पर विशाल सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जाएगा। यह भवन,ठाकरे परिसर के पुराने बंद पड़े द्वार से लगी रिक्त भूमि पर बनाया जाएगा। इसे वास्तुदोष की वजह से वर्षों से बंद रखा गया है । ठाकरे परिसर भाजपा की रमन सरकार के कार्यकाल में करोड़ों की लागत से बना था। इसमें पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं ,शुभचिंतकों से सहयोग राशि ली थी।
8 को आ रहे शिवप्रकाश, कैबिनेट को लेकर हलचल
प्रदेश भाजपा के प्रभारी,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश 8अप्रैल को दो दिन के प्रवास पर रायपुर आ रहे हैं । इसे लेकर प्रदेश संगठन और सरकार के गलियारे में हलचल बढ़ गई है । इस दौरान कैबिनेट पुनर्गठन पर भी मंथन और निर्णय भी लिए जाने के संकेत हैं । हालांकि तीन दिन पहले ही सीएम विष्णु देव साय कह चुके हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। शिवप्रकाश, 9 अप्रैल को निगम मंडलों में नव नियुक्त अध्यक्षों के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करेंगे। इसमें प्रभारी नितिन नवीन के भी आने की सूचना है।