रायपुर

एलएलबी सेम-1 के नतीजों की कलेक्टर से करेंगे शिकायत छात्र
06-Apr-2025 3:39 PM
एलएलबी सेम-1 के नतीजों की कलेक्टर से करेंगे शिकायत छात्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल। 
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के एलएलबी-1 के घोषित परीक्षा परिणामों से दाबके कॉलेज के स्टूडेंट्स ने असंतोष जताया है। उन्होंने आंसर शीट की सत्यता के साथ दोबारा जांच करने की मांग की है। छात्र सोमवार को कलेक्टर से मिलकर   कुलाधिपति ,मुख्यमंत्री(उच्च शिक्षा)उच्च शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।  छात्र प्रणीत कुमार जैन,प्रांजल शर्मा अन्य छात्रों ने कहा है कि रविवि के परीक्षा विभाग द्वारा केन्द्रीय मूल्यांकन किये जाने के कारण छात्र-छात्राओं का परिणाम बहुत खराब आया है। इस वजह से रुरु.क्च पार्ट-1-सेमेस्टर प्रथम का परिणाम 49 प्रतिशत यानी कि 50 प्रतिशत से भी कम है। हाल ही में हुए सेमेस्टर एग्जाम में परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं है, जिससे सभी छात्र नाखुश हैं।50 फीसदी से भी कम सभी के रिजल्ट आए हैं, जो संदेह पैदा कर रहा है. हमारी मांग है कि छात्र हित में सभी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की सत्यता से पुनर्मूल्यांकन किया जाए, ताकि उनके इस परिणाम की वजह से हमारे भविष्य तथा दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा प्रवेश में कोई बाधा न हो।


अन्य पोस्ट