रायपुर

ज्योत और जवारा का विसर्जन
06-Apr-2025 3:34 PM
ज्योत और जवारा का विसर्जन

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


चैत्र नवरात्रि का आज  समापन हो गया। इस मौके पर भक्तों ने विशाल शोभा यात्रा के साथ प्रज्वलित  ज्योत और जवारा का विसर्जन किया। इस मौके बच्चे,युवाओं ने  अपनी मन्नत के लिए जीभ में बाना धरा। यह तस्वीर राजातालाब में निकली शोभा यात्रा की है। 
 


अन्य पोस्ट