रायपुर

मंदिरों में पंचधान्य की आहूति, गूंज रहे स्वाहा...स्वाहा... के घोष
05-Apr-2025 8:21 PM
मंदिरों में पंचधान्य की आहूति, गूंज रहे स्वाहा...स्वाहा... के घोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के पावन अवसर पर पुरानी बस्ती श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर में रात भर माता जी का निशा पूजा हुई।

आचार्यों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के साथ निशा पूजा की। इसमें 51 किलो दूध, 11 किलो दही, 5 किलो शहद ,10 किलो शक्कर, एवं पंचमेवा से निर्मित पंचामृत का इस्तेमाल किया गया ।आज संध्या अष्टमी के बाद नवमी में मंदिरों में हवन होंगे। मंदिर के व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि महामाया मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, शीतला मंदिर, सतबहानिया माता मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में संध्या अष्टमी में हवन प्रारंभ होकर नवमी में रात्रि को पूर्णाहुति होगी। रात्रि हवन के बाद गुप्त रूप से प्रज्जवलित जोत विसर्जित किए जाएंगे। महामाया मंदिर के ज्योत प्राचीन बावली में गुप्त रूप से विसर्जित होंगे। कल शनिवार को रामनवमी का पर्व मंदिरों में मनाया जाएगा। पूरे देश में एवं प्रदेश में हवन के घी, सांकला, औषधि से वायुमंडल शुद्धता को प्राप्त करेगी। वहीं मंदिरों में स्वाहा स्वाहा गूंजायमान रहेगा। श्री झा ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि पूर्ण नारियल हवन अग्नि में ना डालें। इससे पुण्य नहीं मिलता। और ऐसा करने पर 1000 ब्राह्मणों को भोजन करना होता है, जो संभव नहीं है।


अन्य पोस्ट