रायपुर

छत के रास्त घर में घुसा, लैपटॉप, मोबाइल ले भागा
05-Apr-2025 8:19 PM
छत के रास्त घर में घुसा, लैपटॉप, मोबाइल ले भागा

रायपुर, 5 अप्रैल। माडूलर किचन शॉप में शुक्रवार रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में घुस कर वहां से दो लैपटॉप, और मोबाइल फोन चोरी कर ले गया।

ललित महेश्वरी ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह समता कालोनी रहता है। पचपेडी नाका के पास उसकी इंसा माकेटिंग के नाम माडूलर किचन चिमनी का दुकान है। वह रोज कर तरह शुक्रवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया। दुकान के कर्मचारी भी घर चले गए थे। जो दूसरे दिन कर्मचारी रामेश्वर ठाकुर सुबह 10 बजे दुकान खोलने आया। उसने शटर का ताला खोलकर अंदर देखा तो वहा सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना उसने फोन पर ललीत को दी। तब ललीत ने वहां जाकर देखा तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। और उमर छत का दरवाजा खुला हुआ था। दुकान के काउंटर में रखे दो लैपटॉप,, मोबाइल वहां नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर छत के रास्त दुकान में घूसा और लेपटाप , मोबाइल फोन को चोरी कर फिर उसी रास्ते से भाग निकला। इसकी शिकायत ललीत ने कल कोतवाली में दर्ज कराई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  331-4, 305 का अपराध दर्ज किया है। स्टाफ सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट