रायपुर

खदान का मलबा महानदी में फेंकने से मना करने वालों के साथ मारपीट, एक गिरफ्तार
05-Apr-2025 8:19 PM
खदान का मलबा महानदी में फेंकने से मना करने वालों के साथ मारपीट, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अप्रैल। आरंग के ग्राम निसदा में पत्थर खदान संचालक ने ग्राम कोटवार और शिकायकर्ता के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर आरंग पुलिस ने आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 जानकारी के अनुसार, ग्राम निसदा में पत्थर खदान संचालकों ने महानदी में खदान का मलबा डालने और पत्थर खदानों की जांच करने के संबंध में ग्रामीणों के साथ ओमप्रकाश सेन ने शासन से शिकायत की थी। प्रशासन के जांच के बाद पत्थर खदान संचालकों को महानदी से मलबा हटाने का आदेश दिया गया था, जिसके बाद संचालकों ने महानदी में डाले गए मलबे को हटाने का काम शुरू किया।इस बीच शुक्रवार को प्रशासन से अनुमति प्राप्त पत्थर खदान के सीमांकन के लिए पटवारी, कोटवार और शिकायकर्ता सहित कुछ ग्रामीण पहुंचे थे. इसी दौरान अपने रिश्तेदार का खदान संचालित करने वाला ग्राम घोड़ारी निवासी अशोक यादव शिकायतकर्ता ओमप्रकाश सेन और कोटवार केदारनाथ साहू से मारपीट शुरू कर दी। मामले की शिकायत पर आरंग पुलिस ने आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट