रायपुर

फीस नियामक समिति का फैसला सही, अब दफ्तर में शिकायत पेटी भी लगाएं
05-Apr-2025 8:17 PM
फीस नियामक समिति का फैसला सही, अब दफ्तर में शिकायत पेटी भी लगाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ ने छत्तीसगढ़ फीस नियामक आयोग के निजी मेडिकल कॉलेज की फीस वापसी के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि   फीस नियामक आयोग के संज्ञान और पारदर्शी फैसला देश में अपनी तरह का पहला फैसला है। बेहतर होगा भविष्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग का शिकायत सेल अपनी नैतिक जिम्मेदारी ठीक से निभाए और सभी मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा विभाग के ऑफिस और फीस नियामक समिति के दफ्तर में शिकायत पेटी का प्रावधान होना चाहिए ताकि पालक और छात्र मेडिकल कॉलेज की शिक्षा गुणवत्ता पर अपने सकारात्मक सुझाव दे सकें।

बता दें कि फीस विनियामक समिति छत्तीसगढ़ ने शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस, जुनवानी, भिलाईॉ, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल र्साइंस, मोवा  एवं रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस, भानसोज, ग्राम-गोढ़ी, रायपुर  पर जुर्माना लगाया है।

आयोग ने  छात्रों से ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल और मेस के नाम पर अधिक राशि लिए जाने की शिकायत की जांच की थी। जो  सही पाए जाने पर 10-10 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। छात्रों से ली गई अधिक राशि एक माह के भीतर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित छात्रों को लौटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न होने पर शासन को इनकी मान्यता निरस्त करने की अनुशंसा भी की गई है।


अन्य पोस्ट