रायपुर

बॉयफ्रेंड को लेकर लड़कियां भिड़ीं, बाथरूम से निकालकर की पिटाई
05-Apr-2025 4:02 PM
बॉयफ्रेंड को लेकर लड़कियां भिड़ीं, बाथरूम से निकालकर की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल।
खम्हारडीह इलाके में कल शाम फैशन डिजाईनर को  उसके ही परिचित महिला कर्मियों ने घर घूस कर पिटाई कर दी। पीडिता ने उन पर मारपीट और चोरी का आरोप लगाया है। घर में रखे सोना की अंगुठी और नगदी भी ले गए। पुलिस के मुताबिक इनके बीच बॉयफ्रेड को लेकर झगड़ा चल रहा था। आधा दर्जन लड़कियों ने युवती के घर घुसकर उस वक्त मारपीट की जब वह नहा रही थी। पुलिस के मुताबिक रहनुमा राजिर ने कल शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिला- बोलनगीर उडीसा की रहने वाली है। वर्तमान में वह खम्हारडीह में रहती है। और फैशन डिजाईनर का काम करती है। अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानी साहू से उसकी चार साल पहले जान पहचान हुई थी। तीन की शाम 4 -5 बजे कोमल जैन ने फोन बोली की वह अपना कपड़ा लेने घर आ रही है। तब रहनुमान ने उसे शाम को घर आने की बात कही थी।  शाम  6 बजे घर पहुंचकर नहाने के लिए कमरा के अंदर बाथरूम मेंगई थी। उसने अपने पांच सोने की अंगूठी वहीं हॉल रखी थी। उसकी सहेली चंचल आहूजा  हाल मे बैठी थी। तभी अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानी साहू सभी घर के अंदर आये और गाली गलौज करने लगी। धुरेजा ने बाथरूम के दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिया। और आएशा राव से बातचीत करने को लेकर मारपीट कर हाथ में रखे फोन को तोड़ दिया। और वहां टेबल में रखे सोने की अंगुठी 30 हजार नगदी को ले गई। रहनुमा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 333, 324-2 और 191-2 का अपराध दर्ज किया है।

इधर खरोरा के ग्राम खौली में मकान बनवाने के दौरान पड़ोसी देवचरण बंजारे ने संतोषी सोनवानी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे दी। 
संतोषी सोनवानी ने खरोरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम खौली में रहती है और देवचरण बंजारे के घर के पास अपना नया मकान बनवा रही है। कल शाम को संतोषी सोनवानी नए मकान का काम होने के बाद घर जा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला देवचरण बंजारे उसे देख कर गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करता देख संतोषी का लडक़े के मना करने पर देवचरण ने उसे थप्पड़ मार दिया। दोनों में झड़प होने लगी थी। इसे देख देवचरण कर भतीजा पुरूषोत्तम भी वहां आ गया, और उसके बेटे को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

 


अन्य पोस्ट