रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल। राजधानी में आईपीएल क्रिकेट सट्टा जोरों पर हैं। इसमें हर रोज नए-नए ऐप के जरिए बुकिंग के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब तक दर्जनभर से अधिक सटोरिए पकड़े जा चुके हैं। कल ही शहर के अल-अलग इलाकों से तीन सटोरिए दांव लगवाते पकड़े गए।
कुशलापुर निवासी चिन्तेश्वर दीवान उर्फ पप्पू दीवान को लोधीपारा हीरो आरसन मोटर्स शोरूम के पास स्थित पान दुकानके पास सट्टा बुक करते पकड़ा गया।
उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर 2शशस्र777 ढ्ढष्ठ स्रह्म्ड्डद्धह्वद्य075 से सट्टा खिला रहा था । पंडरी मोवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एक फोन तथा नगद 2,100/- रूपये जप्त कर छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध दर्ज किया। उसमे पूछताछ में लाखेनगर निवासी एक अन्य व्यक्ति से आई.डी. लेकर सट्टा संचालन करना बताया । उसकी भी पतासाजी की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी चिन्तेश्वर दीवान उर्फ पप्पू दीवान के बैंक खाता को होल्ड कराया गया है।
उधर गाजीनगर बीरगांव स्थित जोहरे आजम चौक के पास आनलाइन सट्टा खिला रहे मौदहा यूपी के युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा 38, ग्राम कम्हरिया मौदाहा जिला हमीरपुर उ0प्र0। हाल पता - नगर निगम रोड बीरगांव एन के किराना स्टोर्स के बाजू आरिफ का मकान उरला। पुलिस के उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा द्घह्वठ्ठ&ष्द्ध एप के जरिए से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था । पुलिस ने एक मोबाईल फोन तथा नगद 700 रूपए जप्त कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने सट्टा बुकिंग के लिए आईडी उसने गाजीनगर बीरगांव उरला निवासी सिकंदर से लेना बताया । पुलिस सिकंदर की पतासाजी कर रही है।
इधर टिकरापारा पुलिस ने भी लालपुर स्थित वार्ड नंबर 51 में अपने घर के बाहर मोबाईल में ऑन लाईन सट्टा बुक कर रहे सफात अली (32) को पकड़ा। वह कल लखनऊ और मुंबई के बीच चल रहे मैच के दौरान https://winpro~.in//Login लिंक के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा आपरेट कर रहा था ।