रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल। कमल विहार सेक्टर 01 में मिली अज्ञात युवक की नग्न लाश को पीएम के लिए भेजकर टिकरापारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में एफएसएल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि युवक की कहीं और हत्या करने के बाद लाश को कमल विहार के इस सुनसान इलाके की झाडय़िों में छोड़ा गया। मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल वर्ष बताई गई है । उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस माना, टिकरापारा थानों में दर्ज लापता रिपोर्ट के जरिए भी पतासाजी कर रही है। लाश के पीएम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
इससे पहले शुक्रवार शाम राजधानी के रेलवे स्टेशन में दो अज्ञात युवकों के शव मिले हैं। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इनमें से पहला शव प्लेटफॉर्म 1 पर मिला। जो बंद पड़े कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के कमरे के भीतर मिला। जबकि दूसरा शव उसी प्लेटफॉर्म के बाहर कचरे में मिला । अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों की मौत वहीं हुई या कहीं और मौत के बाद लाश यहां फेंक दिए गए । दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है ।जीआरपी जांच कर रही है । थाना प्रभारी लीलावर राजपूत ने कहा कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। लाश के पीएम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा,कि मौत बीमारी की वजह से हुई या नशे की। दोनो लाश में उपरी तौर पर चोट के निशान नहीं है । जीआरपी और गंज थाने में दर्ज लापता रिपोर्ट के जरिए भी पतासाजी कर रही है।