रायपुर

कल से 3 दिन फिर बढ़ेगी गर्मी
04-Apr-2025 10:10 PM
कल से 3 दिन फिर बढ़ेगी गर्मी

रायपुर, 4 अप्रैल। दो तीन की बादल बारिश के बाद शुक्रवार से एक बार फिर तपिश बढऩे वाली है । और फिर 8अप्रैल से बारिश होने का पूर्वानुमान है।  प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है। वर्षा क्षेत्र मुख्यत: बस्तर संभाग रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक कल से सूरज की तपिश बढऩे वाली है । और फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढऩे के संकेत हैं ।इस वजह से 8 को बस्तर,9-10 अप्रैल को मध्य छत्तीसगढ़ और 11 से पुन मौसम शुष्क होने लगेगा। इस बीच  गुरूवार को दोपहर ढाई बजे  जगदलपुर में सबसे कम 32, रायपुर 35, बिलासपुर 35.8, पेंड्रा 35 और अंबिकापुर में 32.8 डिग्री दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट