रायपुर

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने केंद्र से की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने केंद्र सरकार से वक्फ की तरह सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है। राज ने कहा कि ऐसे बोर्ड के गठन से देश प्रदेश में मठ मंदिरों के जमीन पर कब्जे और फिर बंदरबाट पर रेक लगेगी।कब्जा नहीं हो सकेगा।
डॉ. राज ने कहा कि वे इस बोर्ड के गठब के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह क पत्र लिखेंगे। वहीं संसद से वक्फ बिल पारित होने को लेकर कहा कि जल्द ही भूमाफिया से वक्फ की जमीनें खाली कराई जाएंगी।
बोर्ड ने मुतवल्लियों को पत्र लिखकर संपत्तियों की जानकारी मांगी है. हालांकि, अब तक पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है. करीब 70 प्रतिशत वक्फ संपत्तियों को जानकारी प्राप्त हो गई है. इस दौरान जहां से कब्जों को सूचना मिली वहां नोटिस जारी किए गए। बोर्ड के पास प्रदेश में 5000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 7000 से अधिक की संपत्तियां हैं। इनमें मस्जिद, कब्रिस्तान, मजार, दरगाह, मकबरा, ईदगाह, मदरसे, स्कूल और कॉलेज शामिल हैं।इनमें से ज्यादातर वक्फ संपत्तियां अवैध कब्जे में है।
डॉ. सलीम राज ने कहा कि कब्जेधारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जवाब मिलने के साथ ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के कई मठ मंदिरों के मामले हाईकोर्ट में
यहां बता दें कि राजधानी के जैतुसाव, दुधाधारी, शिवरीनारायण, राजिम समेत प्रदेश के कई अन्य तीर्थ शहरों में मठ मंदिर की जमीनों में कब्जे के मामले चल रहे हैं। यह सारे विवाद हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है।