रायपुर

रीजेंट घोटाला- 5 अफसर 17 तक भेजे गए जेल
04-Apr-2025 10:05 PM
रीजेंट घोटाला- 5 अफसर 17 तक भेजे गए जेल

रायपुर, 4 अप्रैल। सीजीएमएससी के रीजेंट खरीदी घोटाले में पांच अधिकारी  17 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया है। इनमें  प्रभारी जीएम बंसत कुमार कौशिक, छिरोद रौतिया, कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई,  दीपक कुमार बंधे शामिल हैं। 


अन्य पोस्ट