रायपुर

पालिका उपाध्यक्ष ने की रेलवे टिकट आरक्षण की मांग
04-Apr-2025 3:24 PM
पालिका उपाध्यक्ष ने की रेलवे टिकट आरक्षण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 4 अप्रैल।
नगर पालिका अभनपुर के उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी ने रेल मंडल रायपुर के डीआरएम को अभनपुर में रेल टिकट आरक्षण खोलने के संबंध में आवेदन दिया। साथ ही रेलवे टिकट आरक्षण खोलने की मांग की है।

ज्ञात हो कि अभनपुर-रायपुर मेमू रेल सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी ने कहा कि अभनपुर रायपुर रेल में सैकड़ों लोगों का आना-जाना है, यहां रेलवे टिकट आरक्षण की बहुत आवश्यकता है। 

साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी ने वार्ड क्रमांक 8 में विभिन्न निर्माण कार्य  कराने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी को आवेदन दिया।
बलविंदर गांधी ने  विकास कार्य, शिव मंदिर से नहर तक नाल निर्माण कार्य, धनगर घर से नहर तक नाली निर्माण कार्य, लोटन घर से नहर तक नाली निर्माण कार्य, राम आश्रम घर से बहुर घर तक बीटी रोड निर्माण कार्य, दुर्गा मंच गार्डन तक बीटी रोड निर्माण कार्य, घासीदास चबूतरा से दुर्गा मंच तक  रोड निर्माण कार्य, विश्वनाथ साहू घर से होरी घर रोड निर्माण कार्य आदि निर्माण कार्य के लिए आवेदन दिया है।
 


अन्य पोस्ट