रायपुर

पालिका अध्यक्ष ने निस्तार तालाबों में जल भरने लिखा पत्र
04-Apr-2025 3:17 PM
पालिका अध्यक्ष ने निस्तार तालाबों में  जल भरने लिखा पत्र

  अभनपुर, 4 अप्रैल। तेज गर्मी  के साथ ही साथ वाटर लेवल कम हो रहा है, इनको देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे ने निस्तारी तालाबों में जल भराव हेतु नहर नाली के माध्यम से पानी दिए जाने हेतु अनुभागीय अधिकारी नहर उद्वहन परियोजना को पत्र लिखकर पानी देने मांग की है।

पत्र में कहा है कि नगर पालिका परिषद अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत समस्त निस्तारी तालाबों में पानी की भराव की बहुत आवश्यकता है।तालाबों में पर्याप्त मात्रा में पानी रहेगा, तो वाटर लेवल सही रहेगा। जिससे अभनपुर की जनता को पानी के लिए परेशानी नहीं होगा और पर्याप्त मात्रा में पानी की पूर्ति नगर पालिका द्वारा की जाएगी।


अन्य पोस्ट