रायपुर

महापौर की टेबल पर पानी के केन उड़ेलने लगे पार्षद
04-Apr-2025 2:45 PM
महापौर की टेबल पर पानी के केन उड़ेलने लगे पार्षद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। 
बीरगांव नगर निगम सामान्य सभा की बजट बैठक जमकर हंगामा हुआ। महापौर  के बजट भाषण के समय विपक्षी पार्षद  उनके सामने हंगामा करने लगे। और भाषण पढ़ रहे महापौर के ऊपर 20 लीटर पानी का केन उड़ेलने लगे। महापौर, जल विभाग अध्यक्ष मुर्दाबाद, जनता को पानी देने के नारे लगाने लगे। बता दें, गुरुवार को बिरगांव नगर निगम में महापौर ने 149 करोड़ रुपयों का बजट पेश किया। इस बीच विपक्ष के पार्षद गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रशित थे। उन्होंने सामान्य सभा में बजट-भाषण के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया।


अन्य पोस्ट